फिरोजाबाद। जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त समन्वय से भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की पांच किमी. क्रांस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम पर किया गया। जिसका शुभारम्भ राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी एवं जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करे और ओलम्पिक में पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करे। बालक वर्ग रवि प्रथम, अनुराग द्वितीय, गोपाल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान अभिषेक यादव, भोजराज सिंह, प्रियंका रानी, हिमांशु, विकास आदि मौजूद रहे।