पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। वैसे तो जिले भर में निर्माणाधीन राजमार्ग के चलते पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। साथ ही कुछ जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा भी कर लिया गया है।
परन्तु जिला प्रशासन और अधिकारियों की अनदेखी के चलते ऊंचाहार आरओबी के नीचे जायसवाल पालेसर के सामने सर्विस रोड पर करीब 1 साल पुराने गड्ढे की वजह से लगभग सैकड़ो लोग अब तक दो पहिया, चार पहिया के वाहन गिरने से हाथ पैर के फ्रैक्चर होने एवं गंभीर चोट लगने से घायल हो चुके हैं और अब तो ऐसा होना आम बात हो चुकी है।
अवगत हो कि ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर बने आरओबी की सर्विस लेन भी आज तक नहीं बन सकी है, आम जनमानस को अंदेशा है कि इस निर्माण में काफी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें ऊंचाहार का तहसील प्रशासन मिला है।
साथ ही जो सड़क बनी भी है उस पर काफी गड्ढे हैं और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को थोड़े से ही बारिश के चलते जल भराव होने के कारण आरओबी के निकट बने इस गड्ढे में कई ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल सवार लोग गिरकर घायल हुए हैं। गड्ढे की वजह से इस रोड पर चलना आम जनमानस व राहगीरों के लिए जान जोखिम के समान है, जबकि दिन में कई चक्कर शासन-प्रशासन के लोगों का भी इसी रास्ते से आना-जाना रहता है। परन्तु कोई भी जन हित के इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है। अब तो ऐसा लगता है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को भी यहां बड़ी घटना होने का इंतजार है।