Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवासहीन व कच्चे घर में रहने वाले पात्रों को स्वयं का घर बनाने के लिए विधायक ने दिया स्वीकृति पत्र

आवासहीन व कच्चे घर में रहने वाले पात्रों को स्वयं का घर बनाने के लिए विधायक ने दिया स्वीकृति पत्र

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकास खण्ड अमावां में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 17 आवास लाभार्थियों का विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इन सभी लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 03 किश्तों में मिलने वाली 120000 रू० की धनराशि के सापेक्ष 40000 हजार रू० की प्रथम किश्त उनके खातों में प्रेषित कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को मनरेगा योजना से 90 दिन की मजदूरी भी प्रदान की जायेगी। विधायक अदिति सिंह ने सभी आवास लाभार्थियों को घर मिलने पर शुभकामनाए दी और अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया कि, समाज के सबसे कमजोर तबको, दिव्यांग, मुसहर, निराश्रित महिला एवं आपदा प्रभावित परिवारों को इतनी बड़ी संख्या में आवास प्रदान किये जा रहें है। खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह द्वारा बताया गया कि, इन 17 के अतिरिक्त 19 और लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिन्हें शासन से धनराशि प्राप्त होने पर धनराशि प्रेषित की जायेगी। इस दौरान समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजन सिंह सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), कमलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (पं०), प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को आवास निर्माण के विषय में जानकारी के उद्देश्य से विकास खण्ड परिसर में विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा उद्घाटन किया। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें आवास विहीन व कच्चे घर में रहने वाले लाभार्थियों को स्वयं का घर बनाने के लिए डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में 120000 रू० सरकार द्वारा दिये जाते है। इसके अलावा मनरेगा योजनान्तर्गत 90 दिन की मजदूरी के रूप में 21330 रू० दिये जाते है। विकास खण्ड अमावां में योजना आरम्भ से अब तक कुल 3671 परिवारों का घर बनवाया जा चुका है। इस मौके पर सभी उपस्थित जनो को शीघ्र प्रारम्भ होने वाले आवास सर्वे के बारे में भी जानकारी दी गयी।
विकास खण्ड की ए०एन०एम० व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को सकुशल आयोजन के लिए विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा किट प्रदान की गयी। विकास खण्ड की 19 ए०एन०एम० को जन आरोग्य समिति के खातों के माध्यम से यह किट उपलब्ध करायी गयी है। इसमें सभी 19 केन्द्रों के लिए कुर्सी, पर्दा, दरी, थर्मामीटर, बच्चों के वजन तौलने की मशीन, महिलाओं के वजन तौलने की मशीन एवं बी०ओ० मशीन प्राप्त करायी गयी है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र समरहदा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अच्छा काम करने के लिए विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा बच्चे के बैठने के लिए व्यायाम पहेली व फोम फ्लोर टाइल्स प्रदान की गयी।