Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मरीजों की सेवा के लिए जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ

मरीजों की सेवा के लिए जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। स्वाशासी मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगर विधायक ने किया। मरीजों को अब सीटी स्कैन कराने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडेगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि भाजपा के शासन काल में पहली सीटी स्कैन मशीन सरकारी ट्रामा सेन्टर में लगी हुई है। मरीजों को बढ़ती संख्या को देखते हुए दूसरी सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ बुधवार को जिला अस्पताल के होंसला केन्द्र पर किया गया है। अब मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा। कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेश कुमार गोयल ने कहा कि नई सीटी स्कैन मशीन चलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर सीएमएस डा. नवीन जैन, डा. अभिषेक सिंह, डा. मनोज कुमार, डा. गौरव गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा के अलावा अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।