Saturday, December 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरदार उधम सिंह की जयंती पर उनकी शहादत को किया नमन

सरदार उधम सिंह की जयंती पर उनकी शहादत को किया नमन

फिरोजाबाद। जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड में जाकर सबक सिखाने वाले अमर शहीद उधम सिंह की जयंती पर उनकी शहादत को नमन किया गया।
सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बोधाश्रम के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की घटना को देखकर यह प्रण लिया था कि एक दिन जनरल डायर को इसका सबक जरूर सिखाऊंगा और इसी प्रतिशोध के चलते उन्होंने इंग्लैंड में जाकर जनरल डायर को मौत के घाट उतार कर जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया। पूरा देश उनकी इस वीरता और साहस को सदैव याद रखेगा। इस मौके पर प्रयाग दत्त शर्मा, छोटेलाल यादव, मनोज यादव, रेखा देवी यादव, अनीता शंखवार आदि मौजूद रहे।