Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। शनिवार को KTL. TVS, और Aura Trust द्वारा स्वर्गीय मधुर अग्रवाल की जन्मतिथि (जो कि 01 जनवरी है) पर संयुक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प KTL. Work Shop चुन्नीगंज में KTL. TVS की डायरेक्टर मेघना मानसिंका और Aura Trust की सम्पादक डा० अमरीन फातिमा के नेतृत्व 150 से अधिक में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने भाग लिया और इसका उद्देश्य आम जनता और वर्किंग टीम के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना था। शिविर में निःशुल्क निस्वार्थ सेवायें प्रदान की गयीं जिसमें शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच, आँखों की जाँच, न्यूटीशियन प्रदान डाईट काउन्सलिंग, मनोसामाजिक स्वास्थ्य परामर्श फिजीशियन कन्सल्टेशन एवं मुफ्त दवाईयाँ दी गयीं। इस अवसर पर डा० अमरीन फातिमा ने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन इसमें आम जनता और कार्यरत कर्मचारियों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य सुधार में सहायक होते हैं। शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जिसमें शामिल महेन्द्र कुमार अग्रवाल-मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रशान्त मानसिंका-डायरेक्टर, इसके साथ ही Aura Trust की विशेष टीम ने भी अपनी सेवायें प्रदान की। टीम में डा० राकेश निगम, सौम्या बाजपेयी, रूचि सिंह, तरन्नुम, कुणाल कुमार आदि शामिल थे। महेन्द्र कुमार अग्रवाल और प्रशान्त कुमार ने इस पहल को सराहा और नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।