Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा

15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आसपास के 15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को प्लास्टिक मोल्डिंग के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सीपेट (सेंटर फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) लखनऊ भेजा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी और सीपेट के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीपेट और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। इस अवसर पर सीपेट के अकादमिक प्रमुख राजेश पांडा व उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. दिशा अवस्थी ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ट्रेनिंग इंचार्ज के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें छह महीने तक युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा।
परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीपेट के साथ यह साझेदारी न केवल युवाओं को तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। हमें विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ये युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने परिवारों और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
इस कार्यक्रम के लिए युवाओं का चयन आसपास के गांवों से किया गया। यह पहल एनटीपीसी की स्थानीय समुदायों के उत्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सीपेट के अकादमिक प्रमुख राजेश पांडा ने एनटीपीसी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को प्लास्टिक मोल्डिंग के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों से परिचित कराएगा और उन्हें कुशल पेशेवर बनाएगा। इस अवसर पर चयनित युवाओं और उनके परिवारों ने एनटीपीसी और सीपेट का आभार व्यक्त किया। यह पहल एनटीपीसी की समाज के प्रति जिम्मेदारी और समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम है।