मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मथुरा द्वारा डॉ. गजेन्द्र सिंह क्लीनिक सौंख में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में एक निःशुल्क मूत्र एवं किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा और मूत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार चाहर ने 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क जाँच की। इसके साथ ही शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जाँचें निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंकज चौधरी, विभोर चतुर्वेदी, धर्मवीर भारद्वाज ने किया, स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर.सी. गोस्वामी, डॉ. दाऊदयाल, डॉ. अशोक अग्रवाल (संरक्षक नीम), शिवशंकर वर्मा (पूर्व चेयरमैन सौंख), नर्सिंग रवि, जया, सुखदेव आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सौंख में रहने वाले क्षेत्रवासियों को मूत्र रोग एव किडनी रोग की काफी समस्या है, इसलिए यह निःशुल्क कैम्प यहाँ बहुत जरूरी था। हमारा ध्येय समाज को स्वस्थ्य बनाना है और सिटी हेल्थकेयर पूर्ण रूप से मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार देने के लिए संकल्पित है। इसलिए सिम्स हॉस्पिटल समय-समय पर क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है।