Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नौ जनवरी को ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का होगा शुभारम्भ

नौ जनवरी को ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का होगा शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जिला सॉफ्ट वॉल एसोशियशन द्वारा नौ जनवरी से ऑल इंडिया सॉफ्ट वॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का आयोजन नगर के एस.आर.के. पीजी कॉलेज के मैदान किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग छः राज्यों की महिला व पुरूष टीम प्रतिभाग करेंगी। वहीं टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा किया जायेगा।
जिला सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट एसोशियशन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, महासचिव अनिल लहरी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में कई वर्षो के बाद ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैम्पियनशिप महिला एवं पुरूष वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक एस.आर.के.पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। चैम्पियनशिप में देश के अलग-अलग 6 राज्यों की महिला व पुरूष की टीम भाग लेंगी। पुरूषों में राजस्थान, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, बिहार, उडीसा, झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी। सभी मैच सॉफ्टवॉल से खेले जायेगे। इस दौरान एन.सी बंसल, डीसी गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, अतुल जैन, डा. अमित गोयल, गोविन्द मित्तल, प्राची अग्रवाल, मीनू अरोरा, पालू गुप्ता, सुधीर सिंह, राहुल शर्मा, विकास लहरी, अनुपम शर्मा, कल्पना राजौरिया, रेनू बघेल, प्रशांत माहेश्वरी, संजय बंसल, नीरज अग्रवाल, मधुर दत्त बंसल आदि मौजूद रहे।