फिरोजाबाद। नगर में धार्मिक स्थलों पर तेज गति से बजाए जाने वाले लाउंड स्पीकरों को हटवाया गया। साथ ही ध्वनि को मंद अवाज में बजाने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्रों में धर्म गुरूओं के साथ दौरा किया। रास्ते में पढने वाली मस्जिदों के ऊपर तेज आवाज बज रहे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। धर्म गुरूओं ने मस्जिदों के मौलवियों से कहा कि अजान के समय धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाएं। जिससे राहगीरों और अन्य लोगो दिक्कतों का सामना न करना पडें। एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्यवाही ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण नियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के लोगो से अपील की है कि वह लाउडस्पीकरों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर न लगाएं। मस्जिदों एवं धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर धीमी आबाज में बजाएं। इस दौरान सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार राना, थाना रामगढ प्रभारी संजीब दुबे के अलावा मुस्लिम समाज के धर्म गुरू मौजूद रहे।