Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माथुर वैश्य इंटरनेशनल का 25 वॉ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

माथुर वैश्य इंटरनेशनल का 25 वॉ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल का 25 वॉ वार्षिक अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एमबी रीता मनीष अलंकार को 2025 का गवर्नर चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इं. सेक्रेटरी एमबी दिलीप गुप्ता ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि साक्षी अमित गुप्ता अपर जिला जज ने एमबीआई की सराहना करते हुए शुभकामनाऐं दी। सचिव दिलीप गुप्ता ने क्लबों द्वारा किये गये सेवा कार्य के लिए क्लबों को मंच से सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से फिरोजाबाद के मेन क्लब फिरोजाबाद, महिला शक्ति यूथ, महिला एकता क्लब, महिला सुहागनगरी, महिला कॉची, महिला तुलसी ने कई पुरस्कार प्राप्त किये। चार्टर गवर्नर एमबी बीएन गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रदान की। वहीं मंचासीन राजकुमार बंटी, एमबी मनीष अलंकार, एमबी राममुरारी गुप्ता, एमबी जीत गुप्ता, एमबी गौरव श्यामा, एमबी हजारीलाल ने सम्मानित अतिथियों को उपाहर देकर सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में प्रथम वाइस गवर्नर एमबी अशोक गुप्ता, द्वितीय वाइस गवर्नर पीएम गुप्ता एवं तृतीय वाइस गवर्नर के लिए निर्वाचित एमबी सदस्यो का चुनाव, चुनाव अधिकारी एमबी उमाशंकर बाला द्वारा कराया गया। जिसमें एमबी रीता मनीस अंलकार को 2025 का गवर्नर चुना गया। कार्यक्रम में आगरा, ग्वालियर, अहमदाबाद, हैदराबाद, शमसाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट, मुरैना, दिल्ल, कानपुर, बनारस, कलकत्ता से लगभग 480 एमबी महिला तथा पुरूष सदस्य उपसिथति रहे। इस दौरान आशीष, अंबर पारौलिया, मुकेश गुप्ता मामा, शंकर गुप्ता, ईश्वर दयाल गुप्ता, कुलभूषन गुप्ता, अनूप बरसाना, मनोज अलंकार, प्रदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, निशा आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।