Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजियाबाद से शिकोहाबाद जा रही कैंटर में लगी आग

गाजियाबाद से शिकोहाबाद जा रही कैंटर में लगी आग

फिरोजाबाद। गाजियाबाद से शिकोहाबाद पतंजलि का सामान लेकर जा रही एक कैंटर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक ने कूदकर जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। आग से लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
घटना रविवार की है, एक कैंटर गाड़ी गाजियाबाद से पतंजलि का सामान भरकर शिकोहाबाद क्षेत्र में संचालित पतंजलि स्टोर पर देने जा रही थी। अभी जैसे ही कैंटर थाना रामगढ़ क्षेत्र के शाती रोड पर पहुंची। वैसे ही अचानक कैंटर के आगे के हिस्से में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक ने कूदकर जान बचाई। उसने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सड़क पर वाहन को जलता हुआ देखा राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर सीएफओ सतेंद्र कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गाड़ी में भरा हुआ अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। आग को बुझा लिया गया है। गाड़ी में भरा सामान जल गया है। किसी भी तरह की जनहानि इस घटना में नहीं हुई है। यह गाड़ी गाजियाबाद से शिकोहाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक तेज धमाका हुआ था, उसके बाद ही यह आग लगी है।