रायबरेली। जनता के प्रति उदार एवं उनके दुख दर्द में सहायक बनी सदर विधायक अदिति सिंह ने सैकड़ों लोगों को उनके असाध्य रोगों से उबारकर जीवनदान देने का काम किया जो आज जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी आदि बड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को करोड़ों रुपये की सहायता प्रदान करने वाली सदर विधायक के लिए चारों ओर से नये साल की ख़ुशनुमा खुशियाँ समेटे हुए उनके लिए प्रेम और सौहार्द की गाथाएँ गायी जा रही है। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लोगों की बीमारियों के लिए दी गई सहायता में जनपद रायबरेली समेत आस पास के जनपद के लोगों को सदर विधायक ने राहत प्रदान की है। वर्ष 2024 में लगभग 287 लोगों को लगभग 5 करोड़ 68 लाख रुपये स्वास्थ्य सहायता के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदान की गई। जिसमें अमेठी दो, लखनऊ दो, सुल्तानपुर एक, प्रतापगढ़ जनपद के दो लोगों को भी सहायता उपलब्ध कराई गई। बड़े पैमाने पर दी गई राहत में जनवरी 2024 में 21 लोगों को, फ़रवरी में 24, मार्च में 22, अप्रैल में 18, मई में 16, जून में 19, जुलाई में 17, अगस्त में 26, सितंबर में 36, अक्टूबर में 22, नवंबर में 29, तथा दिसंबर माह में 27 लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जन जन के इलाज के लिए धनराशि प्रदान की गई। जीवन मृत्यु के बीच से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान बनी सदर विधायक ने जहाँ जनकल्याण की योजना से लाभान्वित करने के लिए ग़रीब परिवार असहाय और पीड़ित लोगों की मदद की वहीं परिवार के लोगों को अपने परिवार जनों को बीमारियों से बचाकर खुशियां बाँटने का भी काम सदर विधायक ने किया है। साजिद स्वराज नगर, प्रकाशिनी तिवारी अहियारायपुर, ताहिर ताड़तल्ला, गौरव श्रीवास्तव निराला नगर, शोभा देवी बेला टिकई, कनक गुप्ता चंद्रनगर, योगिता सिंह सुल्तानपुर, महेश कुमार प्रगतिपुरम आदि लोगों को 5-5 लाख की धनराशि इलाज के लिए प्राप्त हुई जिसमें लोगों का कहना है कि समय से धन की व्यवस्था न होती तो इलाज संभव नहीं था इलाज होने के बाद आज नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं सदर विधायक को दी जा रही है। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि आम जन की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है हमने अपने कर्तव्य का पालन किया है जो मुझे मेरे परिवार से मिला है और सदैव लोगों के दुख दर्द में उनके साथ खड़ी रहूँगी उन्होंने कहा कि बीता हुआ वर्ष उन लोगों के लिए अच्छा रहा जिन्होंने अपने परिवार को बचाकर नये साल की ओर अपना क़दम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।