हाथरस। बढ़ती ठंड और शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं सरकार ने भी छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। विद्यालय जाने वाले नौनिहाल अब नववर्ष का आनंद घर पर ले सकेंगे। बता दें कि ठंड और शीत लहर के कारण लोगों का जहां जीना मुहाल हो गया है। वहीं मजदूर वर्ग भी चलती शीत लहर और ठंड के कारण प्रभावित है। दुपहिया वाहन चालक भी ठंड को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहे है। लोगों का रजाईयों में से निकलने का मन नहीं करता है। मगर काम के लिए जबरन बाहर निकलकर ठंड और शीत लहर का सामना करना पड रहा है। महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर घरेलू काम करने के लिए ठंडे पानी को गर्म कर ही स्तेमाल करना पड रहा है। वहीं नहाने के लिए लोग गीजर एवं इनरसन रॉड एवं अन्य विद्युत उपकरणों का सहारा लेना पड रहा है। घरों में लोग हीटर या रूम हीटर का सहारा लेकर गर्मी ले रहे हैं तो खुले में लोग अलाव जलाकर ठंड से छुटकारा पाने का उपाय कर रहे हैं। वहीं किसान इस ठंड में दिन रात अपनी फसलों में पानी लगा कर हमारे लिए अन्न पैदा करने का उपाय रहे हैं।
शीतकालीन अवकाश घोषित
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग सचिव व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के आदेशानुसार बीएसए स्वाति भारती ने जनपद के सभी विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक विद्यालयों में आज 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।