हाथरस। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, हाथरस के मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संत कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट मास्टर संविलियन विद्यालय समामई, सासनी में कार्यरत डॉ. पुष्पेंद्र सिंह को जिला बेसिक स्काउट मास्टर के पद पर मनोनीत किया है।
यह जानकारी देते हुए स्वयं डा. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वह दार्जिलिंग व गोवा में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं। डा. पुष्पेन्द्र के जिला बेसिक स्काउट मास्टर बनने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, डीसी प्रशिक्षण अशोक चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे, डीओसी स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला आयुक्त गाइड ममता कौशिक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक कुंवर पाल गौतम, प्रदीप सेन, डॉ. सतना सिंह एवं प्रदेश के कई स्काउट गाइड अधिकारियों अकबर अली हमीरपुर, राम जियावान वर्मा अलीगढ़, महेश कुमार सिद्धार्थ नगर, दयानंद श्रीवास्तव एटा, स्वीटी मथुरिया इटावा, डॉ.संतोष कुशवाहा गाजीपुर, डॉ. राजेश शर्मा कानपुर आदि ने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी है।