लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उ0प्र0 सचिवालय सेवा के 20 कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों को लम्बी आयु, सुखद एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनायें दीं और सेवानैवृत्तिक लाभों (सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन, उपादान, राशिकारण, अवकाश नकदीकरण व जीपीएफ) से सम्बन्धित आदेशों का वितरण किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शासकीय सेवा से बेदाग सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक उपलब्धि है। यह साबित करता है कि आप द्वारा निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने शासकीय कार्यों का निष्पादन किया गया।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के शासकीय सेवा का लम्बा अनुभव है। अपने अनुभवों का इस्तेमाल देश, प्रदेश व समाज के हित लिए करें। सेवानिवृत्ति के उपरांत स्वयं को व्यस्त रखने से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।
सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 01 विशेष सचिव, 04 संयुक्त सचिव, 01 अनुसचिव, 06 अनुभाग अधिकारी, 01 समीक्षा अधिकारी, 01 सहायक समीक्षा अधिकारी, 01 साइक्लोस्टाईल ऑपरेटर एवं 05 अनुसेवक शामिल थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि उपस्थित थे।