फिरोजाबाद। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिवस में सुहाग नगर सेक्टर-3 पुलिस चौकी के पास स्थित शिव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन कर गरीबों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी का एवं आदर्श शिक्षिका रितु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था की अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि नया साल सब के जीवन में खुशियां लेकर आए, इसके लिए भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगाकर हम सब प्रार्थना करते है। भजन संध्या का आयोजन प्रभु का गुणगान एवं दरिद्र नारायण की सेवा का व्रत लेकर निर्धन लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित करना एक पुण्य कार्य है। जिसे आज हमारी संस्था के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव चंद्रकांता शंखवार ने किया। इस मौके पर निहारिका वर्मा प्रधान, नीता पांडे, मूवी शर्मा, पारुल सिंह, भगवानदास शंखवार, कृष्णमोहन चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।