फिरोजाबाद। ऑचिड ग्रीन द्वारा ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन 3 से 9 जनवरी तक ऑचिड क्लब हाउस राजा का ताल पर किया जायेगा। जिसमें बैडमिंटन, कैरम, स्कूनर, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस खेलों में लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल के आयोजक प्रदीप मित्तल पम्मी ने ऑचिड ग्रीन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ऑचिड क्लब हाउस में 3 जनवरी को शाम 5 बजे से ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैडमिंटन, कैरम, स्कूनर, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस खेलों का आयोजन किया जायेगा। इन सभी खेलों में सिंगल व डबल्स के मैच खेल जाएंगे। वहीं नौ जनवरी को ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल खेलों का समापन होगा। जिसमें सभी खेल के विजेता और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा। वार्ता के दौरान आशीष मित्तल आशु, अमन जैन पॉली, अर्चित मित्तल, वंश मित्तल, प्रशांत मित्तल, शिवम् शर्मा, विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।