Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ.प्र. अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शिवाली यादव का हुआ चयन

उ.प्र. अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शिवाली यादव का हुआ चयन

फिरोजाबाद। आर.आर.क्रिकेट अकादमी की शिवाली यादव का चयन उत्तर प्रदेश-19 महिला क्रिकेट वन डे टीम के लिए हुआ है। शिवाली यादव राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज व राइट आर्म ऑफ स्पिनर है।
आर.आर. क्रिकेट अकादमी के कोच विवेक प्रजापति ने बताया कि शिवाली अकादमी में सुबह एक घंटे फिजिकल फिटनेस और शाम को 4 बजे से क्रिकेट की प्रैक्टिस करती है। जैसे ही शिवाली यादव के उत्तर प्रदेश अंदर-19 महिला टीम में शामिल होने की सूचना मिली, तो सभी खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इससे पहले इस अकादमी के रवि यादव रणजी खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी यही से खेले है। उनके चयन पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक प्रदीप गुप्ता, डीसीए अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल पम्मी, सचिव शिवकांत शर्मा, डीसीए कोच राजेश यादव, जॉइंट सेक्रेटरी आशीष मित्तल आशु, आर आर क्रिकेट अकादमी डायरेक्टर रामाशंकर यादव दादा, नीलमणि चतुर्वेदी, विकास पालीवाल, अमित गुप्ता, राहुल शर्मा, अतुल यादव आदि ने चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।