Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे में खुले घूम रहे गोवंश से हो सकता है बड़ा हादसा

कोहरे में खुले घूम रहे गोवंश से हो सकता है बड़ा हादसा

लोगों ने खुले में घूम रहे गोवंश को गोशाला में भेजने की मांग
शिकोहाबाद। सर्द मौसम में भी गोवंश सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं। गोवंश सड़कों पर झुंड के रूप में घूमते हैं, जिससे घने कोहरे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने खुलेआम घूम रहे गोवंश को प्रशासन से गोशालाओं में भिजवाने की मांग की है।
गोवंश को सड़क और खेतों में घूमने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके बावजूद गोवंश खुले में घूम रहा है। यह गोवंश जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं सड़कों पर आकर बैठने से हादसों को भी न्योता दे रहा है। कोहरे में अगर वाहन चालक को यह गोवंश दिखाई नहीं दिये तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शिकोहाबाद से एटा मार्ग, मैनपुरी मार्ग और शिकोहाबाद से बटेश्वर मार्ग के साथ ही यह गोवंश एक्सप्रेस वे पर भी बड़ी संख्या में खुले में घूमते हुए मिल जाते हैं। लोगों ने पालिका प्रशसान और प्रशासन से मांग की है कि खुले में घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर गोशालाओं में पहुंचाया जाए। जिससे जहां एक तरफ इन गोवंश को सर्दी से बचाया जा सकता है, वहीं आए दिन हादसे में शिकार होने पर गोवंश की मृत्यु भी हो जाती है। जिससे बचाया जा सकता है। वहीं वाहनों के गोवंश से टकराने के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। घटनाओं को रोकने के लिए पालिका और प्रशासन को उचित कदम उठाने की लोगों ने मांग की है।