विश्व बंधु शास्त्रीः बिनौली, बागपत। गांव में चार दिन पूर्व एक दुकानदार की बाइक चोरी कर एक युवक ले गया था। बाइक ले जाते समय चोर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। फिर भी थाना पुलिस चोर को नही पकड़ रही है।
बिनौली गांव निवासी विकास जैन पुत्र सुखमाल जैन की मुख्य बाजार में किराना की दुकान है। पिछले माह 31 दिसंबर कौ वह दोपहर को घर से खाना खाकर आया। बाइक उसने दुकान के पास खड़ी कर दी। कुछ देर बाद दुकानदार ने देखा कि एक अज्ञात चोर उसकी बाइक को स्टार्ट कर ले जा रहा है। उसने उसे ऐसा करने से रोका भी लेकिन वह फिर भी नहीं रुका। इसके बाद उसने पड़ोस के एक दुकानदार की बाइक लेकर जाते चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह तेज गति से बाजार से होकर थाने के सामने से होकर बाइक दौड़ाता हुआ फरार हो गया। दुकानदार ने इस मामले की थाने पर तहरीर भी दे रखी है। बाइक को ले जाते समय चोर बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी दुकानदार ने फुटेज निकलवा ली। उधर बाइक ले जा रहे युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिर भी थाना पुलिस चोर को तलाश नहीं कर पा रही है जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।