हाथरस। नगर की जल व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने हेतु नगर पालिका द्वारा 15 वां वित्त आयोग की धनराशि से चावड गेट के चौराहे पर 500 एल. पी. एच क्षमता के आर.ओ.वाटर प्लांट मय 1.5 टन चिलर के अधिष्ठापन का कार्य कराया गया। जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया और जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि आम जन मानस में जुड़ी हर समस्या पर नगर पालिका कार्य कर रही है चाहे वे पेयजल की हो या सड़कों की अथवा जल निकासी सभी का निस्तारण हेतु वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, सत्य प्रकाश रंगीला, दिलीप चौधरी, किशन लाल शर्मा, सभासद नन्हे भैया आदि मौजूद रहे।