विश्व बंधु शास्त्रीः खेकड़ा, बागपत। लहचौड़ा गांव मे स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों को जांच की। दवाईयों का वितरण किया। लहचौड़ा गांव में बुखार का प्रकोप बना हुआ हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर करीब 80 मरीजों की जांच की। उनको उपचार दिया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल,जुकाम, खांसी से पीड़ित पाये गए। उन्होने ग्रामीणों को जरूरी बचाव के उपाय भी बताए। उधर ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा ने भी ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव, साफ सफाई रखने की अपील की। कहा कि घरो के आस पास सफाई रखे गंदगी न होने दे। शिविर में डा. गौरव वर्मा, शिवसरन, नीरज, प्रमिन्द्र आदि ने सहयोग दिया।