खेकड़ा, बागपत। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए तीन करोड रूपये के सात प्रस्ताव पारित हुए। सभासदों ने पाठशाला मार्ग का निर्माण कार्य शुरू ना होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।
नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डाे के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर जोर दिया गया। कुल तीन करोड के सात प्रस्ताव पारित किए गए। सभासदों ने पाठशाला रोड का निर्माण कार्य शुरू ना होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति नाराजगी जताई। उन्होने जिलाधिकारी से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पाठशाला मार्ग का निर्माण तत्काल शुरू कराने की मांग की। बैठक में अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल, नीरज शर्मा समेत सभासदों में रालोद नेता गजेन्द्र धामा, संजय धामा, महक सिंह, शिखा देवी, बबीता देवी, सपना देवी, सुभाष, राजीव गोयल, संजीव कुमार, रूबी देवी, राखी यादव, ममता अग्रवाल, महताब खान, लियाकत अली, पिंकी देवी, रूबी कश्यप, मुस्तकीम, नजीर, सतेन्द्र, बबीता, बिजेन्द्र, शमीम, फईमुददीन, सुरेशपाल, सविता मौजूद रहे।