Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में सीएसआर हितधारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में सीएसआर हितधारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती रूमा दे शर्मा सहित मुख्य चिकित्साधिकारी (जीवन ज्योति चिकित्सालय) डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता) श्रीमती प्रीति सिन्हा व उप महाप्रबंधक (सिविल) राजेश शर्मा आदि ने सम्मिलित होकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के उपायों पर चर्चा की।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परियोजना के सभी हितधारक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपकी सहायता से निरंतर रूप से व्यावसायिक संबंधों को मधुर बनाने में मदद मिलती है और परियोजना व आसपास के ग्रामीणों में सामंजस्य बना रहता है। एनटीपीसी ऊंचाहार का हमेशा का यह प्रयास रहता है कि जनकल्याण के सभी कार्यों में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान उपस्थित जन को मधुमक्खी पालन के विषय से अवगत करवाया गया, जिसे सभी ग्राम प्रधानों सहित प्रधान प्रतिनिधि ने बहुत सराहा। बैठक का संचालन प्रबंधक (नैगम सामाजिक दायित्व) श्रीमती स्नेहा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।