Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अस्पताल में तैनात डाक्टर की ड्यूटी पर ही मौत

अस्पताल में तैनात डाक्टर की ड्यूटी पर ही मौत

फिरोजाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक की मरीजों को देखते हुए अचानक मौत हो गई। देखते ही देखते डाक्टर ने दम तोड़ दिया। इस घटना को देख अस्पताल में कार्यरत डाक्टर और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई। परिवार में कोहराम मच गया। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले डा. अभिषेक वर्तमान में परिवार सहित आगरा में रहते हैं। विगत वर्ष 2019 से वह जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में तैनात थे। शनिवार को वह आगरा से अस्पताल आए। जहां मरीजों को भी देखा। दोपहर के समय मरीजों को देखते समय अचानक वह गिर गए और उन्हें घबराहट होने लगी। इसकी जानकारी होते ही अस्पताल में तैनात अन्य डाक्टर और अस्पताल कर्मचारी मौके पर आ गए। जहां डाक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को भी डाक्टरों ने घटना की जानकारी दे दी। डा. अभिषेक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शिकोहाबाद अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि हार्ट अटैक से डाक्टर की मौत होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही पता लग सकेगा।