Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस सुनी लोगों की फरियाद

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने आएं हुए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जनसुनवाई करते हुए कहा कि गंभीर प्रकरणों वाले मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारी उसी दिन त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जहां राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े हुए मामले हो वहां इन विभागों में जुड़े सभी अधिकारी संयुक्त रूप से आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराए। आईजीआरएस सम्बन्धित मामलों को ससमय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, जल भराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण आवास, शौचालय आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर कृतिराज, उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।