Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्थानीय व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार का किया विरोध

स्थानीय व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार का किया विरोध

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशध्यक्ष मुकुंद मिश्र के आव्हान पर रविवार को आनलाइन व्यापार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन फतेहपुर सासंद नरेश उत्तम पटेल को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों के साथ में मिलकर दिया गया। कहा गया कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से स्थानीय व्यापारियों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसा ही अगर चलता रहा तो आने वाले समय में यह और भयावह स्थिति पैदा करेगी। इसलिए देश के प्रधानमंत्री से अपील है कि ऑनलाइन व्यापार को बंद करें जिससे कि स्थानीय व्यापारियों की जिंदगी और उनकी रोजी-रोटी चल सके।
इस मौके में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष कुंवारे सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ल, जिला संरक्षक वेदप्रकाश गुप्ता, किशनपुर नगर महामंत्री रामबाबू जायसवाल, सर्राफा एसोशिएशन अध्यक्ष कृष्ण चंद्र अग्रवाल, सर्राफा महामंत्री शिव अग्रवाल, राजा अग्रवाल, बिपिन अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, सतीश गुप्ता, पवन अग्रवाल, रामनरेश गुप्ता, सोनू अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, अंशु अग्रवाल सर्राफा रोहित अग्रवाल, बिपिन गुप्ता, मोहित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अंचल मिश्र, बालकृष्ण अग्निहोत्री, हर्षित मिश्र, प्रशांत भूषण मिश्र, आयुष मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद थे।