Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान नेताओं ने अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

किसान नेताओं ने अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद। दुधरई गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काटने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ माधवगंज बिजली घर का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता और किसान उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद अधिशाषी अभियंता को बुला कर उन्हें समस्या के शीघ्र समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंप कर धरना समाप्त कर दिया।
धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में दुधरई खेड़ा ग्राम की समस्या के लिए माधोगंज बिजली घर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता आतिश आनंद को दिया। वक्ताओं ने कहा कि 2007 में जिन लोगो के विद्युत कनेक्शन हैं, उनके बिल को संशोधन के लिए अधिकारियों को फाइल भेजी जाएगी। ग्रामीणों की तत्काल बिजली जोड़ने का आदेश दिया गया। शहरी व ग्रामीण में जितने लोहे के पोल है, उन्हें भी हटाया जाएगा। सभी मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन अधिशासी अभियंता द्वारा दिया गया है। उन्होंने जल्द ही सभी समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन के दौरान आशीष कुमार, सौरव जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, भूरी सिंह, राघवेंद्र, संदेश, डॉ शैलेंद्र सिंह, देवेश यादव, संतोष, सोमेश, सतीश, रणवीर, अनिल, चंद्रकांत, मनीष, विजेश, सतेंद्र मोहन सिंह, अरविंद, रामकिशन, रामकुमार, श्रीप्रकाश, योगेंद्र, चरणसिंह, मान सिंह, रामवीर सिंह, सुनील आदि किसान और पदाधिकारी उपस्थित रहे।