फिरोजाबाद। शासन के आदेशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिरोपित प्रतिबंध का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर आयुक्त ऋषिराज के आदेशों के अनुपालन में जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार के निर्देशन में निगम टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों से जुर्माना वसूला गया। टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले तीन लोगों से 25 हजार रू. एवं अतिक्रमण करने पर एक व्यक्ति से 1000 रू.का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, दिनेशपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार एवं पवन कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।