फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में विकास भवन प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे। उन्होंने व्यक्ति को निरंतर कार्य करने और लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कुशवाहा, रमेश चंद्र शाक्य, योगेश कुमार यादव, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, दिनेश कुमार, संजय वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, वीरप्रताप आदि मौजूद रहे।