फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही, अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों हरियाणा मार्का शराब को बिक्री के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रसूलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे से एक ट्रक को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से मैकडॉवेल्स हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब कुल 255 पेटी (1008 बोतल, 2304 अद्धे व 3600 पव्वे) अनुमानित कीमत करीब 31 लाख रूपये बरामद की। वहीं, ट्रक के अंदर से दो शराब तस्कर राशिद उर्फ ढप्पा पुत्र स्व. जुम्मा और जुबैर पुत्र आसू उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम बीवन थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह हरियाणा बताया। दोनों शराब तस्कर हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब ट्रक में छुपाकर बिहार सप्लाई हेतु ले जा रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को ट्रक में छिपाकर बिहार शराब लेकर जाते थे। वहां अच्छे दामों में उसकी बिक्री हो जाती थी। किसी को इसकी जानकारी न हो सके इसलिए वह ट्रक के अंदर उसे छिपाकर रखते थे। इससे उन्हें मोटी कमाई हो जाती थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अनुज कुमार राना, उनि सुनील कुमार, विमल कुमार, आयुष राणा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।