फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गौरी शंकर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृपाशंकर मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने बाल्यावस्था मे ही सन्यास ग्रहण कर आध्यात्म के क्षेत्र में अपने देश का रोशन किया। उसी तरह से हमे अपने जीवन मे महापुरुषों के विचार अपने जीवन मे धारण करने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि उठो और जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों को वेदांत व भारतीय दर्शन के बारे में बताने के लिए उन्होंने अमेरिका की धर्म संसद में भाग लिया। 1893 में शिकागो की धर्म सभा में उनके भाषण दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुरभि गुप्ता, अचिंत्य मिश्रा सह सयोंजक, अर्जुन बघेल, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश पचौरी, विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौड़, प्रांत सह सोशल मीडिया सयोंजक राज पलिया, एस.आर.के कॉलेज मंत्री कृष्णा गुप्ता, भरत आदि मौजूद रहे।