Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की समस्याओं को एक सप्ताह में करें निस्तारणः सीडीओ

किसानों की समस्याओं को एक सप्ताह में करें निस्तारणः सीडीओ

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, सचिव मण्डी समिति, जिला सहकारी बैंक, वैज्ञानिक उद्यान केवीके आदि उपस्थिति रहे।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य द्वारा कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर समाधान करने के दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध बताया गया कि जिन कृषकों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री नही करायी जायेगी, उन कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही दिया जायेगा। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों का भूमि अकंन नही हुआ वह कृषक मुख्यालय स्तर हैल्पडैस्क पर अपने अभिलेख जमा कर सकते है। जिन कृषकों की ईकेवाईसी नही हुई है वह कृषक जनसेवा केन्द्र कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी ईकेवाईसी करा सकते है, एवं जिन कृषकों का खाता एनपीसीआई से लिंक नही है, वह अपने खाते को एनपीसीआई आधार से लिंक कराये अथवा डाकघर में खाता खुलवाये। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वी किस्त की धनराशि किसानों के बैंक खाते में तभी भेजी जाएगी जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे। इसके लिऐ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लेखपाल तथा कृषि विभाग, पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम वार कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कृषकों को कीटनाशकों की रोकथाम व जैविक खेती को बढावा देने के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वैज्ञानिक उद्यान केवीके सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रगतिशील कृषक एवं प्रगतिशील कृषक महिलाओं को आलू, शिमला मिर्च, गेहॅू, सरसों एवं सब्जियों में पोषक तत्व प्रबन्धन एवं आलू में झुलसा रोग नियन्त्रण, पाला एवं शिमला मिर्च जडगलन, तना गलन, पत्ती सिकुडा, लीफकर्ल बीमारी के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।