Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

हाथरस। ब्लॉक सादाबाद के सभागार में ग्राम प्रधानों का ई ग्राम स्वराज एवं पीएफएमएस पोर्टल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत राम किशन एवं ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को उप्र पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, उप्र पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) (छ) के प्राविधानुसार प्रधान को पद से हटाया जाना, ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न् दाखिल करने, महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में जानकारी एवम उनमें नेतृत्व क्षमता एवम संचार कौशल के विकास के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने प्रधानों को ई ग्राम स्वराज, पीएफएमएस, जीपीडीपी, पीडीआई, स्थानीय विकास लक्ष्य एवं मेरी पंचायत व पंचायत निर्णय एप तथा पंचायत अवॉर्ड आदि के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण डीपीआरसी की वरिष्ठ फैकल्टी सीमा चौधरी, प्रशिक्षक सुनील कुमार तथा विष्णु पचौरी ने दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शशि चौधरी, पूनम चौधरी, आरती देवी, संगीता देवी, गीता देवी, महाराज सिंह, अनिल कुमार, रनवीर सिंह, रमेश चंद, धर्मपाल सिंह, पूरन सिंह, धर्मवीर, राकेश कुमार आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।