Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो पहिया वाहनो को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिये जाने के निर्देश

दो पहिया वाहनो को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिये जाने के निर्देश

कानपुर देहात। बुधवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), कानपुर देहात की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०), कानपुर देहात व जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प प्रोप्राइटर/प्रबन्धन के साथ बैठक की गयी, जिसमें परिवहन आयुक्त महोदय, सड़क सुरक्षा सेल, उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायल की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी, साथ ही ‘नो हेलमेट नो फ्यूअल’ का स्लोगन का बैनर लगाने तथा उक्त का अनुपालन करने का निर्देश दिये गये।