Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी गेहूँ खरीद हेतु 45 क्रय केन्द्र अनुमोदित

आगामी गेहूँ खरीद हेतु 45 क्रय केन्द्र अनुमोदित

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूँ की खरीद 01 मार्च, 2025 से शुरू होगी। इस वर्ष गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि करते हुए इसे 2425 रुपये प्रति कुंटल घोषित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है।
कृषकों को अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने गेहूँ खरीद की प्रक्रिया की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) समय-समय पर शासन के निर्देशों के अनुसार गेहूँ खरीद प्रक्रिया को संपादित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिले में गेहूँ खरीद हेतु 45 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है। इनमें खाद्य विभाग के 16, पीसीएफ के 17, पीसीयू के 07 और यूपीएसएस के 05 क्रय केन्द्र शामिल हैं। इन केन्द्रों का संचालन तहसील अकबरपुर (09), तहसील मैथा (05), तहसील डेरापुर (10), तहसील रसूलाबाद (09), तहसील सिकन्दरा (03) और तहसील भोगनीपुर (09) में किया जाएगा।
कृषकों को गेहूँ बिक्री से पूर्व खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल या विभाग के मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रक्रिया 01 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसमें ओटीपी (O.T.P.) आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। कृषकों को पंजीकरण के लिए अपने वर्तमान मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भरकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इसके अलावा, कृषकों के बैंक खाते का आधार से जुड़ा होना और एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। यदि किसी कृषक के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं, तो भुगतान उनके सबसे लेटेस्ट आधार अपडेटेड बैंक खाते में ही किया जाएगा।