Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ हुए 100 जोड़ो का विवाह सम्पन्न

सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ हुए 100 जोड़ो का विवाह सम्पन्न

फिरोजाबाद। नगर निगम की मेजबानी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह गांधी पार्क मैदान स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में धूमधाम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें महापौर कामिनी राठौर, सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत गीता दिवाकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्यकांत मिश्रा, उपसभापति विजय शर्मा एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 100 जोड़ों की शादी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें 42 मुस्लिम जोड़े एवं 58 हिंदू जोड़े सम्मिलित रहे। सभी जोड़ों को दस हजार रुपये के वैवाहिक सामान दिये गये तथा सभी नव युगल कन्या के खाते में 35 हजार रूपये समाज कल्याण विभाग द्वारा भेजे जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक जोड़े के साथ आये हुए 10-10 स्वजनों को सामूहिक भोज भी कराया गया। कार्यक्रम में नगर निगम फिरोजाबाद से 44, नगर पालिका शिकोहाबाद से 15, नगर पंचायत सिरसागंज से 6, नगर पंचायत मक्खनपुर से 3, ब्लाक फिरोजाबाद से 8, खैरगढ़ से 8, टूंडला से 8, जसराना से 8, कुल 100 जोड़ों की शादी पारंपरिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुई। जिसमें सामान्य वर्ग के 3, पिछड़ा वर्ग के 24, अनुसूचित जाति के 31 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 42 जोड़ों की शादियां सम्पन्न हुई।