फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक का परशुराम लालवानी अध्यक्ष आगरा गेट बाजार समिति के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा नगर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्ज हो चुकी है। ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा की क्रम संख्या उनका रूल आवंटन न होने के कारण नगर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। व्यापारियों ने मांग यातायाज प्रभारी से मांग की है कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था का दुरूस्त करने, आमजन को चालान के नाम पर उत्पीड़न बंद करने, मंगल बाजार के दिन यातायात प्रभारी ने जो सशक्त व्यवस्था लागू की थी, उसे यथा स्थिति रूप में लागू बना रहना चाहिए, जब तक मंगल बाजार का स्थान सुविधायुक्त पर परिवर्तन ना हो जाए। बैठक में नवायुक्त यातायात प्रभारी महेश यादव, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, परशुराम लालवानी, अर्जेश उपाध्याय, अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी, सुभाष यादव, नरेश पंजाबी, अजीत लहरी, विकास लहरी, विवेक कौशल, राकेश बाबू शर्मा, गौरव जैन, नवीन उपाध्याय, सुशील जाट, ताराचंद राठौर, रानू भारद्वाज, रवि यादव, रवि शर्मा, प्रवीण शर्मा, सत्येंद्र राठौर, पेंटर बाबू आदि मौजूद रहे।