रामकृष्ण अग्रवाल: फतेहपुर। ईमानदार और तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में फतेहपुर जनपद में पुलिस विभाग ने कई प्रभावी और महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ की हैं। पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने अपनी कार्यशैली से जनपद की जनता का विश्वास जीता है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कानून का पालन कराया है। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जिनमें पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हाजी रजा की बेनामी संपत्ति पर बुलडोजर चलाना, पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करना, गैंगस्टर अभियुक्त एजाज अहमद सिद्दीकी की 5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त करना शामिल है। इसके अलावा पुलिस कप्तान के नेतृत्व में 32 लाख रुपये के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया और उन्हें उनके स्वामियों को वापस किया गया। समय-समय पर पुलिस कप्तान द्वारा प्रभावी अभियानों के माध्यम से जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया गया और कई लापरवाह थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
हाल ही में फतेहपुर पुलिस ने देर रात तीन बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। ये बदमाश पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान के दौरान भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम वकील, समीम और राकेश बताया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कई मकानों से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान ने अपनी टीम की सराहना की और उन्हें शाबाशी दी।