नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच दिनों में कई नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे और इस कार्यक्रम में कई प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो भारत में मोबिलिटी के भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि भारत का ऑटोमोटिव उद्योग शानदार है और भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से श्री रतन टाटा और श्री ओसामु सुजुकी का जिक्र किया, जिनके योगदान से भारतीय ऑटो सेक्टर ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है और साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों की विरासत भारतीय मोबिलिटी क्षेत्र को प्रेरित करती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक साल में भारतीय ऑटो उद्योग में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड” के सिद्धांत के तहत निर्यात में भी वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत में सालाना बिकने वाली कारों की संख्या लगभग 2.5 करोड़ है, जो कि कई देशों की कुल आबादी से भी अधिक है। यह वृद्धि भारत में मोबिलिटी के भविष्य के प्रति विश्वास को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे-जैसे वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनेगा, ऑटो बाजार में अभूतपूर्व परिवर्तन और विस्तार देखने को मिलेगा। इसके पीछे भारत की बड़ी युवा आबादी, बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण और किफायती वाहनों के विकास जैसे प्रमुख कारक हैं।
इस एक्सपो में 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं, जो कि 1986 के बाद आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो के पहले संस्करण के बाद सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान मर्सिडीज-बेंज और सुजुकी जैसी प्रमुख कंपनियों ने नए मॉडल्स और इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण किया।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन भारतीय ऑटो उद्योग के तेजी से विकास और भविष्य के लिए आशाजनक संभावनाओं को उजागर करने के लिए किया गया है। -Pic and Story by Kamal Nain Narang
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया, कहा- भारतीय ऑटो उद्योग भविष्य के लिए तैयार