एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। शनिवार को जिले के कलक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। जिले में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कलक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर तबके के लोगों का पूरा ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्ड धारकों को योजना के बताए लाभ की भी जानकारी दी। उन्होंने जिले में इस योजना में आने वाले समय में लाभार्थियों को किस किस प्रकार के लाभ हो सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण ओर योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों को किया गया। डीएम रमेश रंजन ने सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
Home » मुख्य समाचार » जिला मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण, दिलाई स्वच्छता की शपथ