हाथरस। तहसील सासनी में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को घरौनियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। स्वामित्व कार्ड वितरित करते हुए विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने कहा कि घरौनी के द्वारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल सकेगा। इससे लोगों के बीच पैदा भूमि विवाद भी खत्म हो जाएंगे। घरौनी मिलने पर ग्रामीण अपनी जमीनों पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव ने कहा कि अक्सर लोगों को जानकारी के अभाव में एक ही जमीन का भू-माफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते थे। अब स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने से इस प्रकार की धोखाधड़ी बंद हो जाएगी और इससे कई प्रकार के विवादों में कमी भी आएगी। इस दौरान कई गांव के ग्राम प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद थे।