कानपुर। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सामुदायिक स्थल ‘मंगल भवन’ का शिलान्यास किया गया। यह सामुदायिक भवन/बारात शाला विशेष रूप से अल्प आय वर्ग के परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए समर्पित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस भवन की नींव रखी।
मंगल भवन का निर्माण जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसमें लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च जेसीआई के सीएसआर फंड से किया गया है। इस भवन में भव्य हॉल, आधुनिक रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के विवाह, सामारोह और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आदर्श स्थल के रूप में कार्य करेगा।
शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेसीआई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मंगल भवन एक संरचना नहीं, बल्कि विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह समाज को मजबूत बनाने और अल्प आय वर्ग की जरूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा और इसका उद्घाटन सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंगल भवन सिर्फ अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए होगा, जैसा कि नगर निगम के साथ किए गए एमओयू के तहत तय हुआ है।
जेसीआई के प्रोजेक्ट एडवाइजर विकास जायसवाल ने ‘ड्रीम कम ट्रू’ थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि मंगल भवन का विचार जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष का था, जो अब इस साल साकार होने जा रहा है।
इस अवसर पर जेसीआई की अध्यक्ष नेहा गर्ग ने मंगल भवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए शहर के कई बड़े उद्योगपतियों का समर्थन मिला है, जिनमें कृष्णा हास्पिटल के राघवेंद्र गर्ग, गोल्डी समूह के आकाश गोयनका, और अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं।
जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के लंबे समय से किए गए कार्यों को याद करते हुए, यह मंगल भवन शहर के सामाजिक और भौतिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इस कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, जेसीआई के सदस्य और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।