Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कीर्ति चुनी गई मिस फेयरवेल व शिवम मिस्टर फेयरवेल

कीर्ति चुनी गई मिस फेयरवेल व शिवम मिस्टर फेयरवेल

बागपत। चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज ग्वालीखेडा में रविवार जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें छात्र छात्राओ के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
अध्यक्षता करते हुए कालेज प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने विद्यार्थियों को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ विन्नी पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, देशपाल सिंह तोमर ने भी विद्यार्थियों को उन्नति के मार्ग के लिए दिशा निर्देश देते हुए शुभकामनाएं दीं। छात्रा आयुषी, निशा, सना, तनु, वंशिका, सानिया, टिया जैन, इकरा, प्रिया, माही ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जूनियरों ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को गिफ्ट और उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी। छात्राओ द्वारा रेम्प पर किये गये कैटवाक में कक्षा 12 की छात्रा कीर्ति मिस फेयरवेल, छात्र शिवम को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। बेस्ट बॉय छात्र हर्ष पंवार व बेस्ट गर्ल छात्रा फराना को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिज्ञा, जिज्ञासा ने संयुक्तरूप से किया। कार्यक्रम में प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, डॉ. रवि पंवार, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, नीतू तोमर, डॉ. विन्नी, मुकेश देवी, जयबीरी, रेखा, पूर्वी, हीरालाल, प्राची, अश्वनी मोघा, सुरेन्द्र, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।