Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडिप योजना के अंतर्गत 897 सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

एडिप योजना के अंतर्गत 897 सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

फिरोजाबाद। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अतुल प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत कुल 402 दिव्यांगजनों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 32 वरिष्ठजनों को चिन्हित कर लगभग 67 लाख 76 हजार के 897 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन सिरसागंज रंजना सिंह, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, विपणन अधिकारी हिमांशू शर्मा आदि मौजूद रहे।