फिरोजाबाद। भारतीय संस्कृति कला मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एमजी कॉलेज के सभागार में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतो पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर शहीद की पत्नी संगीता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर छतरपुर सैनिकों को हेमंत अग्रवाल बल्लू द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। वीर शहीद की पत्नी संगीता को वीर नारी की उपाधि से महिला शक्ति के अध्यक्ष प्राची अग्रवाल, नंदनी यादव, कल्पना राजोरिया, आशा भट्ट, फरहानाज ने सम्मानित किया। पूर्व कप्तान कमांडर और पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को वीर सैनिक की उपाधि से डीसी गुप्ता, प्रतीक बंसल, डॉ नवनीत जैन को समिति अध्यक्ष विजय कुमार जैन कोषाध्यक्ष सचिन जैन ने सम्मानित किया। बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम में चार चॉद लगा दिए। इस दौरान कार्यक्रम सचिच असलम भोला, कार्यक्रम संयोजक नरेश शर्मा रहे। कार्यक्रम में कैप्टन नेत्रपाल सिंह, रामप्रवेश यादव, रंजीत शर्मा एडवोकेट, मुकेश दीक्षित, तरुण शर्मा, सौरभ लहरी, डॉ आसिफ, मुशीर खान, दिनेश यादव, विजय अंबानी, अनुपम शर्मा, संरक्षक प्रवीण अग्रवाल, प्रदीप मित्तल पम्मी, राजीव अग्रवाल, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।