Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए नया ऑनलाइन ऐप लांच

ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए नया ऑनलाइन ऐप लांच

कानपुर देहात। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में और मुख्य विकास अधिकारी की विशेष पहल से जिला प्रशासन ने एक नया ऑनलाइन ऐप तैयार किया है, जो ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति को डिजिटल रूप से ट्रैक करेगा। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप ग्राम पंचायतों के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस ऐप के माध्यम से अब पंचायत सचिव अपनी उपस्थिति केवल पंचायत कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, या किसी निर्धारित ग्राम पंचायत में ही दर्ज कर सकेंगे। यदि सचिव किसी अन्य स्थान से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं, तो ऐप इसे स्वीकार नहीं करेगा। इस ऐप में कई नई विशेषताएँ जोड़ी गई हैं, जिनमें फेस वेरिफिकेशन, लेट अटेंडेंस और फेक लोकेशन को ट्रैक करना जैसी तकनीकें शामिल हैं, ताकि कोई सचिव अपनी उपस्थिति गलत तरीके से दर्ज न कर सके।
सचिवों के लिए अवकाश की अनुमति भी इस ऐप के माध्यम से ही दी जाएगी। सचिवों को अपने स्मार्टफोन में यह ऐप इंस्टॉल करना होगा और रोजाना पंचायत कार्यालय में पहुंचने के समय अपनी उपस्थिति इस ऐप के जरिए दर्ज करनी होगी। ऐप जीपीएस लोकेशन का ट्रैकिंग करेगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सचिव वास्तव में निर्धारित स्थान पर उपस्थित हैं। इसके साथ ही, फेस रिकग्निशन तकनीक से यह भी सुनिश्चित होगा कि हाजिरी सही और प्रमाणित है।
इस डिजिटल अटेंडेंस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य सचिवों की अटेंडेंस को डिजिटलीकरण ट्रैक करना और पंचायत के कार्यों को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है।