Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमेठी सांसद के० एल० शर्मा और प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, पत्रकारों एवं हॉकरों को किया सम्मानित

अमेठी सांसद के० एल० शर्मा और प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, पत्रकारों एवं हॉकरों को किया सम्मानित

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा आज रायबरेली जिले में एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ऊंचाहार विधानसभा समेत जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही कार्यक्रम में आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना और कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण भी किया।
इसी क्रम में सबसे पहले आज शुक्रवार की सुबह तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड़ स्थित एक होटल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह द्वारा पत्रकार और समाचार पत्र वितरको के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पत्रकारों एवं समाचार पत्र के वितरकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा रहे। प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने मुख्य अतिथि का फूल गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, जिनकी जिम्मेदारियां महत्वपूर्ण है। समाज को दशा व दिशा देने का काम एक पत्रकार ही करता है और ग्रामीण क्षेत्र की खबरों की सटीक जानकारी स्थानीय पत्रकारों को अधिक होती है। आज तहसील और ब्लॉक स्तर के पत्रकार साथियों से मिलकर अच्छा अनुभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्र वितरक भी हर मौसम में समाज के लोगों तक समाचार पत्र पहुंचा कर आम जन मानस को देश दुनिया की खबरों से रूबरू कराता है।
इसके पश्चात विकासखंड ऊंचाहार की ग्राम पंचायत आइमा जहानिया में पिछड़ा वर्ग विभाग रायबरेली द्वारा आयोजित जय बापू! जय भीम!जय संविधान! महाजनसंपर्क समारोह कार्यक्रम में सांसद के.एल. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों की अनवरत रक्षा हेतु अपने विचारों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस मौके पर रमेश शुक्ला, सर्वेश सिंह चौहान, आशीष मौर्या, राकेश कुमार, अवनीश तिवारी, मनोज मौर्य, आदित्य, पवन त्रिपाठी, महताब, उवैश मंसूरी, इसराइल, विवेक सिंह, सागर त्रिपाठी, जुबैर खान, अरुण यादव, हीरालाल कन्नौजिया, नीरज यादव और समाचार पत्र वितरकों में धर्मेंद्र मौर्य सहित अन्य वितरकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रदेश सचिव अतुल सिंह के छोटे भाई प्रशांत सिंह, उनके साथी शैलेंद्र सिंह, कॉंग्रेस नेतागण, पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।