Saturday, February 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के केंद्रीय बजट को लेकर विश्वास व्यक्त किया, संसद सत्र से पहले विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के केंद्रीय बजट को लेकर विश्वास व्यक्त किया, संसद सत्र से पहले विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 1 फरवरी, 2025 को संसद में पेश किया जाने वाला केंद्रीय बजट ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास भरेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 तक भारत को एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र की शुरुआत में अपनी पारंपरिक टिप्पणी करते हुए इस साल के बजट को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह भारत के भविष्य के लिए एक नया अध्याय होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।’
साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के बाद शायद यह पहला अवसर है जब संसद सत्र से पहले विदेश से भारत की आंतरिक राजनीति में आग भड़काने का कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने विपक्ष, विदेशी मीडिया और अन्य संगठनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इन विवादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में यह भी दोहराया कि उनका संकल्प ‘विकसित भारत’ बनाने का है और इसके लिए उनके नेतृत्व में सरकार हर संभव प्रयास करेगी। केंद्रीय बजट 2025 प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है और इसे लेकर देशभर में व्यापक चर्चा हो रही है। -Pics and story by Kamal Nain Narang